निर्भया के दोषियों ने अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय से अपनी फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की हैं। दोषी अक्षय, पवन, और विनय ने फांसी से बचने का कोई रास्ता ने देखते हुए अब आईसीजे इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस का रास्ता चुन अपनी फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की है।
बता दे कि दोषियों को 20 मार्च सुबह 5ः30 बजे फांसी होनी है। ऐसी ने दोषी हर वो रास्ता निकाल रहे है जिससे इनकी फांसी टल जाए। इससे पहले दोषियों की फांसी तीन बार टल चुकी है। दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए है। इसी को रोकन के लिए दोषी आईसीजे से फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग कर रहे है।