1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एलएसी पर जारी तनाव के बीच मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

एलएसी पर जारी तनाव के बीच मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एलएसी पर जारी तनाव के बीच मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यह बैठक बुधवार को शाम पांच बजे हो सकती है, जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे। सरकार की कोशिश है कि चीन सीमा विवाद पर पूरा विपक्ष देश के सैनिकों के साथ एकजुटता से कड़ा रहे।

संसद सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से बयान दिया गया है, लेकिन विपक्ष की ओर से पूरे विवाद पर विस्तार से चर्चा की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में विरोध भी जताया, अब सरकार की ओर से चर्चा के लिए इस बैठक को बुलाने पर जोर दिया गया है।

लोकसभा में राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा था कि लद्दाख में स्थिति गंभीर है और चीन एलएसी की मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है। राजनाथ सिंह ने अप्रैल से अब तक की सभी जानकारी देते हुए कहा कि हम इस विवाद को बातचीत से सुलझाना चाहते हैं, लेकिन अगर परिस्थिति बदली तो भारतीय सेना तैयार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...