दस साल की एक बच्ची समेत छह और कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 80 हो गयी है। धीरे धीरे राज्य में कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे है और इसका कारण प्रवासी है।
एक सप्ताह में 17 प्रवासी कोरोना पीड़ित हो चुके है। संक्रमित मरीजों में प्रवासी हैं, जो गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, अहमदाबाद से उत्तराखंड लौटे हैं।
संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग और सर्विलांस नहीं बढ़ाई तो मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
गुरुवार को 366 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 360 की रिपोर्ट नेगेटिव और छह केस पॉजिटिव हैं।
ज्ञात हो, अब पहाड़ों में भी संक्रमण पहुंच रहा है। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में 17 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।