Maples App Launch : गूगल मैप्स को टक्कर देने के लिए स्वदेशी ऐप मैपल्स लॉन्च किया गया है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप की खूबियों को साझा किया है यह ऐप गूगल मैप से ज्यादा फीचर्स देता है, जिसमें यूजर्स सड़कों की स्थिति और अन्य जानकारी अपडेट कर सकते हैं रेलवे भी जल्द ही इस ऐप का इस्तेमाल करेगा, जिससे विदेशी तकनीकों पर निर्भरता कम होगी ।
मैपल्स एक स्वेदशी नेविगेशन ऐप है जिसमें गूगल मैप से भी अधिक फीचर्स दिए गए हैं इस ऐप के फैन खुद रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी हो गए हैं उन्होंने कहा, जल्द रेलवे और मैपल्स का एमओयू साइन होगा दरअसल, मैपल्स स्वेदशी ऐप को MapmyIndia की ओर से तैयार किया गया है इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिल जाएंगे, जो गूगल मैप्स पर मिलते हैं यही नहीं इस स्वदेशी नेविगेशन ऐप पर यूजर्स द्वारा रोड की कंडीशन, रूट्स पर मिलने वाले पेट्रोल पंप, ढ़ाबा और जंक्शन प्वाइंट्स के बारे में भी जानकारी अपडेट की जा सकेगी ।
केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मैपमाईइंडिया की ओर से विकसित पूरी तरह से भारत में निर्मित स्मार्ट नेविगेशन ऐप ‘मैपल्स’ का अनुभव किया उन्होंने ऐप की विशेषताओं का प्रत्यक्ष परीक्षण किया और इस बात पर जोर दिया कि कैसे स्वदेशी तकनीक अब वैश्विक मानकों से मेल खा रही है उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे और मैपल्स के बीच जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे ऐप की तकनीक का रेलवे प्रणालियों में इस्तेमाल संभव हो सकेगा… केंद्रीय मंत्री ने अपने X हैंडल से इस ऐप का एक वीडियो शेयर किया है और लोगों से इसे एक बार ट्राई करने के लिए कहा है ।
केंद्रीय रेल मंत्री ने यह भी जानकारी शेयर की है कि रेलवे में भी इस मैप को यूज किया जाएगा इसके लिए जल्द ही भारतीय रेलवे और MapmyIndia के बीच एक MoU साइन किया जाएगा, जिसके बाद इसकी GIS टेक्नोलॉजी को रेलवे में भी यूज की जा सकेगी तो ग्राफिक्स पेल्ट के जरिए जानेंगे स्वदेशी Mappls के बारे में और इसके क्या इस्तेमाल है।
क्या है स्वदेशी Mappls?
गूगल मैप को टक्कर देने के लिए स्वदेशी Mapplsएप लॉन्च हुआ है
Mappls को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है नेविगेशन प्लेटफॉर्म को आप वेबसाइट के जरिए भी एक्सेस कर सकते
Mappls में 3D जंक्शन व्यू का इस्तेमाल
Mappls में किस फ्लोर पर कौन सा शॉप है इसकी जानकारी मिलती है
Mappls के फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के अलावा लोकेशन पिन और पोस्ट करने की भी सुविधा भी मिलेगी साथ ही, मैप में किसी भी दिक्कत और मिसिंग जानकारी को भी फिक्स करने का ऑप्शन मिलेगा इसके अलावा Mappls में हाईब्रिड मैप, नाइट मोड, ग्रे मोड, सबलाइम ग्रे, डार्क क्लासिक व्यू जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।