23 फरवरी की तारीख देश-दुनिया के इतिहास में काफी अहम रही है। 23 फरवरी के दिन कई महान लोगों ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वैसे ही कई महान शख्सियत ने जन्म लिया। चलिए 23 फ़रवरी के सफर पर हर गुजरता दिन इतिहास में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है।
भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ.हुसैन को सन 23 फरवरी 2010 में कतर की नागरिकता प्रदान कर दी गई। जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया था लेकिन कुछ वजहों से वह पिछले काफी समय से लंदन में रह रहे थे एम. एफ. हुसैन भारत मै पिकासो के नाम से मशहूर हैं।
ब्रिटिश सत्ता को स्वीकार कर चुके हैदराबाद के निजाम के साथ कर्नल स्मिथ ने सन 23 फरवरी 1768 में शांति समझौता किया था। 23 फरवरी 2006 में ईराक में हुए जातीय हिंसा में लगभग 160 लोगों की जान गयी था।
23 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति 23 फ़रवरी के दिन कई मशहूर शख्सियत ने जन्म लिया, जिन्होंने दुनिया में आकर अपना बड़ा नाम किया। 23 फ़रवरी 1954 में भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्म हुआ था । 23 फ़रवरी 1983 में भारतीय/अमेरिकन हास्य अभिनेता अज़ीज़ अंसारी का जन्म हुआ था ।
23 फ़रवरी 1969 में हिन्दी फ़िल्म जगत की अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म हुआ था। 23 फ़रवरी 1982 में भारतीय राजनेता कर्ण सिंह का जन्म हुआ था 23 फ़रवरी को कई दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा भी कहा था। हिन्दी फ़िल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता, पटकथा-लेखक, निर्माता, निर्देशक और संपादक विजय आनन्द का निधन 23 फ़रवरी 2004 को हुआ था।
उनकी फिल्म गाइड को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार वृंदावनलाल वर्मा का 23 फ़रवरी 1969 में निधन हुआ था। भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मधुबाला का 23 फ़रवरी 1969 में निधन हुआ था। हिंदी फिल्मों की सबसे हसीन अदाकारा मधुबाला के बारे में बेशक यह बात कही जा सकती है। मधुबाला ने हर तरह की फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरा। फिर चाहे वह मुगलिया सजधज वाली ‘मुगले आजम’ हो या फिर किशोर कुमार और बंधुओं के हास्य से भरी ‘चलती का नाम गाड़ी’, मधुबाला के दिलकश और शोख अंदाज ने इन्हें यादगार बना दिया। साहित्य जगत् में उपन्यासकार अमृतलाल नागर का 23 फ़रवरी 1990 में निधन हुआ था।