उस्मानाबाद जिले में एक किसान को अपनी फसल का उचित दाम न मिलने से अपनी पूरी फसल को ही नष्ट कर दिया।
उमेर्गा तहसील के एक गांव निवासी उमाजी चव्हान ने कहा कि किसानों से सब्जियां खरीदने वाले व्यापारियों ने जिस कीमत की पेशकश की वह इतनी कम थी कि उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा और उसने अपनी पूरी फसल को नष्ट करने का कष्टदायी कदम उठाया।
चव्हान ने शुक्रवार को बताया कि मैंने एक एकड़ खेत में पत्तागोभी की खेती के लिए करीब एक लाख खर्च किए थे। मैंने निवेश पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद की थी लेकिन मुझे फसल को उस कीमत पर बेचने के लिए बोला गया जिससे लागत का 50 फीसदी भी पूरा नहीं होता। जिसके बाद मैंने ट्रैक्टर और रोटर की मदद से पत्तागोभी का पूरा खेत नष्ट कर दिया।