1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना से लड़ाई में लखनऊ के हालत सुधरे, पढ़िए

कोरोना से लड़ाई में लखनऊ के हालत सुधरे, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना से लड़ाई में लखनऊ के हालत सुधरे, पढ़िए

{ अनुज की रिपोर्ट }

कोरोना से लड़ाई में लखनऊ के हालत अब अच्छे होते जा रहे है। धीरे धीरे लोगो के सहयोग से अब जनपद में हालात सामान्य होते हुए दिखाई दे रहे है।

आपको बता दे कि शहर में हॉटस्पॉट की संख्या में कमी आयी है और पहले 18 के मुकाबले अब केवल 8 हॉटस्पॉट रह गये है।

अब केवल कैंट इलाके में अलीजान के पास का इलाका, थाना केसरबाग में फूलबाग और नजरबाग के पास का इलाका और नया गांव पश्चिम का इलाका।

वही इसके अलावा केसरबाग सब्जी मंडी और जम्बूर खाना मछली के आसपास का इलाका, तोपखाना, कटरा अजमबेग नख्खास , नई बस्ती इरादत नगर, खंदारी लेन लालबाग में ही कोरोना संक्रमित मरीज बचे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...