1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में 30 जून तक जारी रहेगा लाकॅडाउन, राज्य में 2197 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में 30 जून तक जारी रहेगा लाकॅडाउन, राज्य में 2197 लोगों की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महाराष्ट्र में 30 जून तक जारी रहेगा लाकॅडाउन, राज्य में 2197 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लाॅकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लाॅकडाउन को अभी खत्म न करने का फैसला लिया है और इसे 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने एक से 30 जून तक के लाॅकडाउन को मिशन बिगिन्स अगेन (अभियान फिर शुरू होता है) नाम दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 65,168 मामले सामने आ चुके है और 2197 लोगों की राज्य में अब तक इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...