1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में तीन मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, पीएम मोदी नेे मांगा देशवासियों का साथ

देश में तीन मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, पीएम मोदी नेे मांगा देशवासियों का साथ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश में तीन मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, पीएम मोदी नेे मांगा देशवासियों का साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में लगे लाॅकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ा दिया हैं। इससे पहले राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से देश में लगे लाॅकडाउन को बढ़ाने की अपील की थी।

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते कहा कि, सभी का यही सुझाव है कि लाॅकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला कर चुके है। साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लाॅकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि तीन मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लाॅकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम करते आ रहे है।

पीएम मोदी ने कहा, हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। इसी विश्वास के साथ अंत मैं आज आपका साथ मांग रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत के पास भले ही सीमित संसाधन हो, लेकिन मेरा भारत के युवा वैज्ञानिकों से विशेष आग्रह है कि विश्व कल्याण और मानव कल्याण के लिए आगे आएं और कोरोना की वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...