देशभर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4970 नए मामले सामने आए है, जबकि 134 लोगों की मौत हो गई है।
जिसके बाद अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार (1,01139) पहुुंच गई है। जिनमें से 58,802 सक्रिय मामले है, वहीं 39,174 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देशभर में अब तक इस खतरनाक वायरस से 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जो बेहद दुःखद है।
लाॅकडाउन 4.0 के दूसरे दिन देश में कोरोना के मामले एक लाख के पार हो गए है जो चिंता का विषय है देश में जारी लाॅकडाउन के बावजूद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं न कहीं लाॅकडाउन में छूट देना भी इसका कारण हो सकता है।