1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. Lawrence Bishnoi: जानिए कहां-कहां तक फैला हुआ का लोरेंस बिश्नोई का आतंकी साम्राज्य

Lawrence Bishnoi: जानिए कहां-कहां तक फैला हुआ का लोरेंस बिश्नोई का आतंकी साम्राज्य

लॉरेंस बिश्नोई 31 वर्षीय एक गैंगस्टर है, लॉरेंस बिश्नोई का नाम आज आतंक की दुनिया में काफी प्रसिद्ध हो गया है। लॉरेंस का साम्राज्य 11 राज्यों और विदेश के छह देशों तक फैला हुआ है। इतना ही नहीं लॉरेंस जेल में रहकर भी बेखौफ होकर अपनी गैंग को बकूबी चला रहा है।

By: Priya Tomar 
Updated:
Lawrence Bishnoi: जानिए कहां-कहां तक फैला हुआ का लोरेंस बिश्नोई का आतंकी साम्राज्य

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई 31 वर्षीय एक गैंगस्टर है, लॉरेंस बिश्नोई का नाम आज आतंक की दुनिया में काफी प्रसिद्ध हो गया है। वहीं बात करें हम हत्याकांडों की तो मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराने का मामला हो या यूपी के माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या कराने का , या पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने व दिल्ली में जिम संचालक नादिर शाह की हत्या कराने का या फिर इसके बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो सभी मामले लॉरेंस के नाम से ही जुड़े हुए है। लारेंस का नाम जुड़ने से अब पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों के अलावा सरकार पर भी सवाल उठने लगे है।

जेल में रहकर बैखोफ होकर चल रहा है लारेंस का गैंग

आपको बता दें कि लॉरेंस का साम्राज्य 11 राज्यों और विदेश के छह देशों तक फैला हुआ है। इतना ही नहीं लॉरेंस जेल में रहकर भी बेखौफ होकर अपनी गैंग को बकूबी चला रहा है। इसके कुछ खास गुर्गे हैं, जैसे- गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी, रोहित गोदारा, सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू और भाई अनमोल बिश्नोई।

18 वर्ष से कम उम्र को बच्चों को करता है गैंग में शामिल

लारेंस का नाम आतंकवाद के मामले में देश के साथ-साथ विदेशी मीडिया में भी चर्चित हो रहा है। यह अपना गुंडाराज चलाने के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपना निशाना बनाता है। इसकी गैंग के ज्यादातर शूटर्स कम उम्र के ही होते हैं। यह जानबूझ कर 18 साल से लेकर 25 साल के युवाओं को अपना टारगेट बनाते है क्योंकि युवा ऐसे कामों की ओर ज्यादा आकर्षित होते है।

जानिए कहां-कहां से आतंकी को मिल रही है हथियारों की मदद

दरअसल, मध्य प्रदेश का मालवा धार, सेंधवा, बड़वानी, रतलाम खंडवा, बुराहनपुर, खरगोन के साथ-साथ लारेंस को यूपी में मेरठ, मुज्जफरनगर,अलीगढ़बिहार मुंगेर, खगड़िया.पंजाब के सभी पाकिस्तान बॉर्डर से लगे शहर पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, कनाडा और नेपाल से लारेंस की इस गैंग को सैन्य हथियार मिल रहे हैं।

11 राज्यों में है जुर्म का साम्राज्य

वहीं अगर हम बात करें आतंक की दुनिया में मशहूर नाम की तो पंजाब से लेकर हरियाणा,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश राजस्थान,बिहार,पश्चिम बंगाल,उत्तराखंड,महाराष्ट्र
झारखंड,गुजरात तक लारेंस के नाम का तांता लगा हुआ है। देश के साथ-साथ ही कनाडा,अमेरिका,अजरबैजान,पुर्तगाल,यूएई,रूस मे भी लारेंस के नाम का आतंकी साम्राज्य काफी विख्यात है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...