1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीएए पर दस्तावेज नहीं दिखाने वालों पर जमकर बरसे कानून मंत्री

सीएए पर दस्तावेज नहीं दिखाने वालों पर जमकर बरसे कानून मंत्री

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएए पर दस्तावेज नहीं दिखाने वालों पर जमकर बरसे कानून मंत्री

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दिल्ली में इस कानून के विरोध ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें कई जाने गईं। नागरिकता कानून का विरोध करने और दस्तावेज नहीं दिखाने वालों पर केंद्रीय मंत्री रविसंकर प्रसाद ने जमकर हमला बोला है।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री गुजारत के केवड़िया में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, कुछ लोग कहते हैं कि सीएए के प्रावधानों के अनुसार वह किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाएंगे। यह ठीक है, लेकिन वे सबूत मांगते हैं कि रामलला अयोध्या में पैदा हुए थे। इस तथ्य के बावजूद कि दुनिया हजारों सालों से यह मानती रही है। यह उनकी दोहरा चरित्र, पाखंड और बौद्धिक बेईमानी है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं अपने उदारवादी वामपंथी मित्रों से कहना चाहूंगा कि हमें हराओ और अपनी सरकार बनाओ। आप हमें धर्मनिरपेक्षता, समावेश और मानव अधिकारों की शिक्षा नहीं दें। क्या आपने कभी आतंकवाद और चरमपंथी हिंसा के पीड़ितों के मानवाधिकारों के बारे में बात की है? कभी नहीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...