1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. लालकुआं : नगला पन्तनगर को नंगर पंचायत का दर्जा दिलवाने की मांग एक बार फिर उठी

लालकुआं : नगला पन्तनगर को नंगर पंचायत का दर्जा दिलवाने की मांग एक बार फिर उठी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लालकुआं : नगला पन्तनगर को नंगर पंचायत का दर्जा दिलवाने की मांग एक बार फिर उठी

नगला पन्तनगर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग काफी समय से चल रही है जिसको लेकर तत्कालीन भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने भी इसके लिये काफी पैरवी की .

उन्होंने कई बार पत्रों के माध्यम से पहले की काग्रेंस सरकार से भी गुहार लगायी लेकिन उनकी मांग पर यह नहीं हो सका।

अब जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज है तो यहां की जनता ने एक बार फिर नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की मांग उठायी है।

पिछले 5 दशक पुराना क्षेत्र नगला कि आबादी लगभग 40 हजार है और 16 हजार वोटर है।

क्षेत्रवासी लगभग सनः 1995 से नगर पंचायत के लिये संघर्ष करते चले आ रहे है, लेकिन आज तक नगर पंचायत का दर्जा नही मिल सका है।

क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैक, डाक घर, विद्युत हाउस, मार्डन स्कूल, सरकारी अस्पताल, होमियोपेथिक अस्पताल, यातायात के साधन, पुलिस चौकी, सुसज्जित बाजार, प्राइमरी स्कूल है।

क्षेत्र के लोग रोजगार-व्यापार भी करते है देखा जाए तो नगर पंचायत के सभी मानकों पर ये खरे उतर रहे है।

इसके बावजूद भी नगला पन्तनगर को नगर पंचायत घोषित नहीं किया गया है लेकिन पंचायत के लिये अब भी पुरा क्षेत्र एकजुट है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...