1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. लाल कुआं : महिलाओं द्वारा शराब की दुकान का विरोध

लाल कुआं : महिलाओं द्वारा शराब की दुकान का विरोध

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लाल कुआं : महिलाओं द्वारा शराब की दुकान का विरोध

लाल कुआं के निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचौर में शराब की दुकान को पूर्व निर्धारित स्थान से नई जगह स्थानांतरण को लेकर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जाहिर किया गया है।

गौरतलब है कि जिस नई जगह पर शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है उसके लगभग 200 मीटर में उत्तर भारत का प्रसिद्ध अष्टादश मंदिर मौजूद है साथ ही साथ आवासीय कॉलोनी से यह पूरा क्षेत्र घिरा हुआ है।

अष्टादश मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सोमेश्वर यति महाराज का कहना है कि मंदिर में हमेशा ही कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें दुरुस्त क्षेत्रों से लोगों का आवागमन होता है अगर यहां पर शराब की दुकान खोली जाती है तो पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल हो जाएगा।

क्षेत्रीय ग्राम प्रधान सीमा पाठक का कहना है कि क्षेत्र में वर्ष में कई धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं अगर यहां पर शराब की दुकान खोली जाती है तो शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाएंगे और क्षेत्रीय माहौल को खराब करेंगे।

समर्थन में आए ग्राम प्रधान ललित सनवाल, ग्राम प्रधान विपिन जोशी अपना समर्थन देते हुए शराब की दुकान का पुरजोर विरोध किया।

इस बाबत जब लालकुआं क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की उनके संज्ञान में यह मामला आया है और अगर किसी भी तरह का कोविड-19 और धारा 144 का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही साथ उनका कहना था इस पूरे मामले को संबंधित अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है और उनके द्वारा अति शीघ्र इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...