1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. लाल कुआं: बाजपुर निवासी एक व्यक्ति के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने से हड़कंप

लाल कुआं: बाजपुर निवासी एक व्यक्ति के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने से हड़कंप

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लाल कुआं: बाजपुर निवासी एक व्यक्ति के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने से हड़कंप

{ योगेश की रिपोर्ट }

बीते दिवस बाजपुर निवासी एक व्यक्ति के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने से हल्दुचौड़ में हड़कंप मच गया है।

ये हड़कंप इसलिए मचा क्योंकि जो व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है वह पेशे से ड्राइवर है और बीती 24 तारीख को हल्दुचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री में अनाज लेकर आया था।

जैसे ही इसकी जानकारी पता चली तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग के लोग सोयाबीन फैक्ट्री परिसर में पहुंच गए और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण किया गया।

इसके अलावा सभी के नाम पते भी नोट किए गए। इधर पुलिस प्रशासन और खुफिया तंत्र कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति की हिस्ट्री खंगालने में जुड़ा हुआ है।

वही स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों के मुताबिक यहां जो भी लोग 24 तारीख को उसके संपर्क में आए थे उन्हें फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन करने की कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...