{ रिपोर्टर -योगेश दुम्का }
नैनीताल डिस्ट्रिक् को- ऑपरेटिव बैंक द्वारा पूरे नैनीताल जिले भर में एटीएम वैन घर-घर पहुंचकर जनता को सहयोग कर रही है, बैंक के द्वारा चलाई गई यह तकनीक काफी कारगर सिद्ध हो रही है
किसानों और आम नागरिकों का कहना है कि इस वन से हमें दो से 3 किलोमीटर दूर एटीएम में नहीं जाना पड़ रहा है इस सुविधा से उन्हें घर बैठे एटीएम से पैसा मिल जा रहा है।
यह बैंक के द्वारा बहुत अच्छी चलाई गई तकनीक है जो कि रोजमर्रा की जरूरत के लिए निकाले गए पैसों के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी .
बैंक मैनेजर ने कहा कि यह स्कीम कोरोना वायरस संक्रमण रोग के चलते बैंक के द्वारा पूरे जिले भर में लोगों को सहायता व मदद देने के लिए चलाई गई है .
काफी हद तक लोग इससे सहयोग भी ले रहे हैं और रोजाना की जरूरत के लिए एटीएम से पैसे भी निकाल रहे हैं फिलहाल यह स्कीम 30 मई तक चलाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो आगे भी इस को सुचारू किया जा सकता है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि बैंक के द्वारा चलाई गई यह एटीएम वैन सुविधा बहुत कारगर सिद्ध हो रही है और ग्रामीण जनता किसान अपनी जरूरत के हिसाब से इससे रोजमर्रा की जरूरत के लिए पैसा निकाल सकते हैं .
2 से 3 किलोमीटर दूर जाने से बच सकते हैं व संक्रमण से भी बचने में यह काफी सहयोगी सिद्ध हो रही है वह पैसा घर ही घर में मिल जा रहा है।