1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोविड़-19: देशभर में दो लाख 90 हजार टेस्ट, 24 टेस्ट पर एक पाॅजिटिव

कोविड़-19: देशभर में दो लाख 90 हजार टेस्ट, 24 टेस्ट पर एक पाॅजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोविड़-19: देशभर में दो लाख 90 हजार टेस्ट, 24 टेस्ट पर एक पाॅजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें आईसीएमआर के डाॅ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि देश में अभी तक कुल दो लाख 90 हजार 401 लोगों की जांच की गई है।

डाॅ. रमन ने बताया कि देश में हम लोगों की जांच कर रहे है तब एक मरीज पाॅजिटिव आ रहा है। उन्होंने बताया कि जापान में यह आंकड़ा 11.7 जांच में एक पाॅजिटिव आ रहा है वहीं इटली में हर 6.7 लोगों की जांच करने पर एक पाॅजीटिव मिल रहा है तो अमेरिका में यह 5.3 लोगों की जांच पर एक पाॅजिटिव मामला सामने आ रहा है। वहीं ब्रिटेन में 3.5 लोगों की जांच पर एक कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास चीन की दो कंपनियों से कुल पांच लाख रैपिड जांच किट आई है। जिनकी जांच का तरीका अलग है ये कोरोना की शुरूआती जांच के लिए उपयोग में नहीं आती है। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच के लिए लोगों को लैब पर ही निर्भर रहना होगा, आम जन इस रैपिड टेस्ट की मांग न करें। इसका इस्तेमाल कोराना की जांच के लिए नहीं बल्कि महामारी के प्रसार का पता लगाने के लिए किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...