1. हिन्दी समाचार
  2. योग और स्वास्थ्य
  3. स्वामी रामदेव से जानिये कैसे दूर होगी पायरिया की बीमारी, पढ़े

स्वामी रामदेव से जानिये कैसे दूर होगी पायरिया की बीमारी, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वामी रामदेव से जानिये कैसे दूर होगी पायरिया की बीमारी, पढ़े

पायरिया एक बीमारी है जो मसूड़ों को प्रभावित करती है। इस बीमारी के होने पर मसूड़ों को चारों और से सहारा देने वाले ऊतक प्रभावित होने लग जाते है और धीरे धीरे असहनीय दर्द मुँह में होने लगता है और कई मामलों में तो खून भी निकलता है।

जब व्यक्ति को यह रोग होता है तो उसके मुंह से बदबू आती है वही दांत कमजोर हो जाते है, मसूड़ों में जलन होने लगती है।

अगर किसी को पायरिया है तो उसके मसूड़े और दांतो के बीच धीरे धीरे दूरी बनती जाती जिसके कारण उसमे गन्दगी जमा होने लगती है।

इसके बाद सूजन आना शुरू होती है वही बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होने लगता है और असहनीय पीड़ा व्यक्ति को हो सकती है।

 शरीर में विटामिन और कैल्सियम की कमी भी इस रोग का कारण बनती है। तो आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है स्वामी रामदेव के कुछ ऐसे उपाय जिनको अपना कर आप इस बीमारी से अपने आप को बचा सकते है।

स्वामी रामदेव कहते है कि कई मामलों में तो कीटाणु लार में घुलकर पेट में चले जाते है जिसके कारण इन्फेक्शन का ख़तरा बढ़ सकता है।

स्वामी जी कहते है कि पायरिया से बचने के लिए ज्यादा ठंडा गरम खाने से बचे, वही खाने के बाद अपने दांतों को अच्छे से साफ़ करे।

वही नीम और बबूल की दांतुन का भी इस्तेमाल करे। भुना हुआ चना खाने और गन्ना चूसने से भी पायरिया मिलती है।

अधिक गर्म चीज़े भी नहीं खानी चाहिए वरना दांतों से खून आना शुरू हो जाएगा। कोशिश करे की घर पर ही दन्त मंजन बनाये जिसमे 100 ग्राम हल्दी, सेंधा नमक,फिटकरी की भस्म,त्रिफला चूर्ण, नीम के सूखे पत्ते, बबूल की छाल, और 20 ग्राम लौंग मिलाकर घर पर ही दन्त मंजन बना लेना चाहिए और इसका नियमित सेवन करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...