1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जनता कर्फ्यू: रविवार को रद्द रहेगी 3700 ट्रेनें

जनता कर्फ्यू: रविवार को रद्द रहेगी 3700 ट्रेनें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जनता कर्फ्यू: रविवार को रद्द रहेगी 3700 ट्रेनें

कोरोना वायरस के चलतें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। इसको ध्यान में रखकर और सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने अपनी 3700 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।

रेलवे के निर्देशानुसार शनिवार रात से रविवार 10 बजे के बीच देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यह आदेश भारतीय रेलवे द्वारा शुक्रवार शाम को जारी किया गया है। रेलवे का कहना है कि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और सिंकदराबाद में उपनगरीय रेल सेवाओं में कटौती की जाएगी और केवल उतनी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे जरूरी यात्राएं संभव हो पाएं।

इसके अलावा हर जोन को यह शाक्ति दी जाती है कि वह इस बात का फैसला ले कि वह रविवार को कितनी ट्रेनों के संचालन की इजाजत देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कोरोना वायरस के चलते नागरिकों से रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलकर जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...