{ वरुण की रिपोर्ट }
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगो को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने घायलों से मुलाकात की और पूरी मदद का भरोसा दिया है।