भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31 लाख के पार।और इससे मरने वालों की संख्या 58 हजार से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 61 हजार 408 मामले सामने आ गए हैं जिनमे से 836 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 57 हजार 468 मरीज ठीक हो कर अपने घर गए हैं और छह लाख नौ हजार 917 सैंपल टेस्ट हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 31 लाख छह हजार 349 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से सात लाख 10 हजार 771 एक्टिव केस है। 23 लाख 38 हजार 036 मरीज ठीक हो गए हैं और 57 हजार 542 लोगों की मौत हो गई है। अब तक तीन करोड़ 59 लाख दो हजार 137 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 75.27 फीसद और डेथ रेट 1.85 फीसद है।