1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पिछले 13 दिन में बढ़े कोरोना के 12 लाख मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब

पिछले 13 दिन में बढ़े कोरोना के 12 लाख मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पिछले 13 दिन में बढ़े कोरोना के 12 लाख मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 49 लाख को पार कर गए हैं। मंगलवार को देश में कोरोना के 79,358 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49,15,546 हो गई है। वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से 13 लाख मामले पिछले 12 दिन में सामने आए हैं।

वहीं पछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,063 मरीजों की मौत हो गई है और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 80,000 के पार चली गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनूुसार भारत में अब कोविड-19 की मृत्यु दर 1.64 फीसदी है और पिछले 24 घंटों में 82,000 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

वहीं एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में ये अब तक सबसे अधिक वृद्धि है। देश में मौजूदा समय में रिकवरी दर भी 78.23 फीसदी पर पहुंच गई है। साथ ही जांच में भी तेजी आई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...