1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली के मजदूरों को गुरुग्राम में नहीं करने दिया प्रवेश तो पुलिस पर बरसाए पत्थर

दिल्ली के मजदूरों को गुरुग्राम में नहीं करने दिया प्रवेश तो पुलिस पर बरसाए पत्थर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली के मजदूरों को गुरुग्राम में नहीं करने दिया प्रवेश तो पुलिस पर बरसाए पत्थर

हरियाणा सरकार ने भले ही प्रदेश में फैक्टरियां खोल काम शुरू करने का आदेश दे दिया हो लेकिन उनमें काम करने वाले मजदूरों को वहां तक पहुंचने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। ज्यादा परेशानी तो उन मजदूरों को झेलनी पड़ रही है जो दिल्ली में रहते हैं और गुरुग्राम व फरीदाबाद की फैक्टरियों में काम करते हैं।

मजदूरों का आरोप है कि इनके पास बॉर्डर का पास होने के बावजूद पुलिस इन्हें सीमा पार नहीं करने देती है। इसी से नाराज मजदूरों ने आज गुरुग्राम के पालम विहार में पुलिस पर पथराव कर दिया।
इस संबंध में एफआईआर भी हुई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोके जाने पर सलाहपुर खेड़ा गांव जो कि दिल्ली का ग्रामीण इलाका है, वहीं लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में पुलिस के जवानों को चोटे भी लग गई है। 
कोरोना महामारी के बाद से दिल्ली से सटी सीमाओं को डीएम के आदेश पर सील किया गया था। पथराव के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...