केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को फिर से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने रविवार सुबह एक बयान जारी किया है। अस्पताल का कहना है कि उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।
एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल प्रभाग अध्यक्ष ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 30 अगस्त को पोस्ट कोविड देखभाल के बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी देते समय दी गई सलाह के अनुसार, उन्हें अब संसद सत्र से पहले एक-दो दिनों के लिए पूर्ण चिकित्सा जांच के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दें, कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल ने उन्हे छुट्टी दे दी थी।