रिपोर्ट:खुशी पाल
पंजाब(Punjab) के CM चरणजीत सिंह चन्नी(Charajit singh channi) के रेत खनन मामले में नाम आने के बाद सभी विपक्षी दल उनपर निशाना साधे हुए है और ED से लगातार मांग कर रहें है कि CM चन्नी के घर छापेमारी करें। ऐसे में हरियाणा(Haryana) के गृहमंत्री अनिल विज(Home Minister Anil Vij) ने भी चन्नी पर तंज कसते हुए अपना बयान जारी किया।
हरियाणा के ग्रहमंत्री ने CM चन्नी पर किया मुंहबोला वार
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हरियाणा के ग्रहमंत्री अनिल विज ने प्रेस के सामने CM चन्नी के खिलाफ बयान जारी किया है। ग्रहमंत्री विज ने पंजाब में ED की रेड पर बोलते हुए कहा कि अगर पंजाब CM निर्दोश है और अपनी जगह सही हैं… तो ED का जांच में सहयोग करें और चीखना चिल्लाना बंद करें…
भूपेंद्र सिंह पर भी साधा निशाना
उन्होंने पांचों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया… वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए बोले कि उनके राज में हर बुरा काम दबा दिया जाता था… हमने हर आवाज को तवज्जो देते हुए जांच करवाई है… भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं, उन्हें जेलों में डाला है…
पांच राज्यों के चुनाव में क्या रहेगा?
पांच राज्यों के चुनाव में क्या रहेगा? पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘भाजपा पांचों राज्यों में चुनाव जीतेगी… आज से पहले भड़काने की राजनीति होती रही है… कभी गरीबी हटाने का नारा दिया गया… तो कभी किसी की मां मरने पर वोट दी गई… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा मोड़ दी… आज हर राज्य विकास को लेकर चुनाव हो रहा है…