कुंभ मेला 2021 को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक होने वाली है। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। बैठक के लिए कई संत हरिद्वार पहुंच गए हैं।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि बैठक में 2021 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद पदाधिकारी विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित करेंगे।
जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर परिसर में होने वाली बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल होंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ 28 अगस्त को देहरादून मे सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में बैठक प्रस्तावित हुई है।