देश में बढते कोरोना के खतरे के बीच भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य हनुमा विहारी ने दोहरा शतक ठोका है। इसके साथ ही गर्मियों के समय की छुट्टीयों का सदुपयोग इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में करना चाहते हैं इसके साथ ही यात्रा पर लगी पाबंदियों के हटने तक इंतजार करना होगा।
इसके साथ ही हनुमा ने कहा, ‘मुझे इस सत्र में इंग्लिश काउंटी में चार मैच खेलने थे। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही मैं आपको काउंटी टीम का नाम बता पाऊंगा। अभी अपरिहार्य कारणों से इसे रोक दिया गया है।’ आंध्र प्रदेश के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि वह काउंटी क्रिकेट के बाद के सत्र में ब्रिटेन की यात्रा करने में सफल रहेंगे। काउंटी सत्र अप्रैल से सितंबर तक चलता है।
आगे उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि स्थिति नियंत्रण में आने के बाद मैं इन मैचों को खेलने में सफल रहूंगा। इससे मुझे काफी सीख मिलेगी।’ बीसीसीआई ने हाल के वर्षों में आईपीएल में नहीं खेल रहे शीर्ष क्रिकेटरों को गर्मियों में काउंटी क्रिकेट में खेलने की अनुमति देनी शुरू कर दी थी। चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में खेलते रहे हैं।