1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कलमनाथ को गवर्नर ने लिखा खत, 17 मार्च तक कहा फ्लोर टेस्ट कराने के लिए

कलमनाथ को गवर्नर ने लिखा खत, 17 मार्च तक कहा फ्लोर टेस्ट कराने के लिए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कलमनाथ को गवर्नर ने लिखा खत, 17 मार्च तक कहा फ्लोर टेस्ट कराने के लिए

मध्य प्रदेश में सियासी संग्राम मचा हुआ है, इस बीच 16 मार्च सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था जो नहीं हो पाया और स्पीकर ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। अब राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि वह 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट करवाएं।

लालजी टंडन ने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तो एक चिट्ठी भेजी है जिसमें सोमवार को फ्लोर टेस्ट ना करना पर नाराजगी जाहिर की गई है। पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री ने फ्लोर टेस्ट कराने की सार्थक कोशिश नहीं की। इसके साथ ही राज्यपाल ने चिट्ठी में विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित होने का भी जिक्र किया है।

बताते चलें कि, राज्यपाल लालाजी टंडन ने कमलनाथ की चिट्ठी की भाषा को ‘संसदीय मर्यादाओं के प्रतिकूल’ बताया है। राज्यपाल ने सीएम को लिखा है, आपने यह चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने में आना कानी की है, जिसका कोई आधार नहीं है। राज्यपाल ने उन्हें आधारहीन और अर्थहीन बताया है।

राज्यपाल ने कमलनाथ से कहा है कि, वे 17 मार्च, 2020 तक विधानसभा में बहुमत साबित करें नहीं तो यह माना जाएगा कि उन्हें बहुमत हासिल नहीं है। इससे पहले राज्यपाल ने कमलनाथ को सोमवार को अपने अभिभाषण के ठीक बाद फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...