1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर: दबंग युवको ने महिला की पिटकर कर दी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर: दबंग युवको ने महिला की पिटकर कर दी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गोरखपुर: दबंग युवको ने महिला की पिटकर कर दी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

{ प्रदीप की रिपोर्ट }

चौरी चौरा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को सरदार नगर ब्लाक के टेलहनापार गाँव में एक नाबालिक युवती से गाँव के बाहर मनबढ़ युवको ने अश्लील कमेंट किया।

नाबालिक लड़की माँ ने इसका विरोध कर शिकायत करने के बात की इस पर आक्रोशित मनबढो ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया देर रात मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

महिला की पिटाई से हुई हत्या के बाद पूरे गाँव में दहसत का माहौल है।पुलिस ने आरोपित युवको की गिरफ्तारी की बात की है।

जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा थाना क्षेत्र के टेलहनापार के रहने वाले नीरज कनौजिया की पुत्री घर से कुछ दूरी से निजी काम निपटा कर आ रही थी।

गाँव के ही मनबढ़ युवको ने नाबालिक युवती से छेड़खानी की नाबालिक युवती ने घर पहुचकर अपनी माँ आशा देवी से आप बीति बताई।नाबालिक युवती की माँ ने मनबढो युवको के परिवार के लोगो से शिकायत कर दिया।

उसके बाद आक्रोशित युवको ने नीरज कनौजिया घर पर दिनदहाड़े पहुच कर आशा देवी पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया।

सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल आशा देवी को इलाज के लिए गोरखपुर भेजवाया जहाँ मेडिकल कालेज के डॉक्टरों में आशा देवी को मृत घोषित कर दिया।खबर लिखे जाने तक चौरी चौरा पुलिस से इस मामले में कई लोगो को हिरासत में लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...