रेलवे किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे सुगम साधनों में से एक है। ऐसे में रेलवे भी लोगों को राहत देने और यात्रा को और सुगम बनाने के लिए कोई-न-कोई काम करता रहता है। इसी संदर्भ में रेलवे ने, जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए 11 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाने की बात कही है। वहीं जिन ट्रेनों के रूट में साधारण कोच लगाए जाने हैं, उनमें लखनऊ, मुंबई औऱ पुणे रूट की ट्रेनों को शामिल किया गया हैं।
इसी के साथ रेलवे 15 जुलाई से 1 सितंबर तक ट्रेन संख्या 04494/04493 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल चलाई जानी है। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सहूलियत मिलेगी।
ट्रेन नंबर 04494 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल 15, 17, 20, 22 जुलाई और 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 अगस्त को दिल्ली से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर कर गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ जं. होते हुए लखनऊ शाम 4 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर बाराबंकी, जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, बस्ती तथा खलीलाबाद से होकर गोरखपुर स्टेशन रात 10.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में इसका ट्रेन नंबर 04493 होगा। जोकि गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल 16, 18, 21, 23 जुलाई और 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 अगस्त और 1 सितम्बर तक गोरखपुर से रात में 12.15 बजे रवाना होकर लखनऊ सुबह 7.20 बजे और फिर दिल्ली शाम 4.30 बजे पहुंचेगी।