दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची जो आग बुझाने और राहत कार्य में लगे हुए हैं। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मायापुरी फेज-2 में शनिवार शाम को एक जूता फैक्ट्री में आग लगी है। घटनास्थल पर फिलहाल दमकल के 20 वाहन मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है। हाल ही में पटपड़गंज इलाके में भीषण आग लग गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले सब्जी मंडी इलाके में एक बैग फैक्ट्री में आग लग जाने से 43 कामगारों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकांश बिहार और यूपी के रहने वाले थे।