दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक कहे जाने वाले नवीन कुमार की एक शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है।
आपको बता दे कि विनोद दुआ पर भ्रामक सूचना फैलाकर दो संप्रदायों में तनाव फैलाने का आरोप नवीन कुमार की और से लगाया गया है।
नवीन कुमार ने विनोद दुआ पर आरोप लगाया कि वह यू-ट्यूब पर द विनोद दुआ शो के माध्यम से फर्जी सूचनाएं फैला रहे हैं, भारत की छवि को बिगाड़ रहे है और गलत रिपोर्टिंग कर रहे है।
इस पुरे मामले को लेकर नवीन कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने पुरे मामले पर खुलकर अपनी राय रखी है।
नवीन कुमार की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 290, 505 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।