1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में भारी बारिश की जताई आशंका, रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश की जताई आशंका, रेड अलर्ट जारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड में भारी बारिश की जताई आशंका, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज अल्मोड़ा और उत्तरकाशी को छोड़ बाकी 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में लोगों को सचेत करने को कहा गया है. बता दें कि केंद्र ने कुछ दिनों पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. और बुधवार को 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया.अलर्ट के मुताबिक 11 जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में कल दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं मंगलवार देर रात के बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई थी, जो बुधवार सुबह तक जारी रही. उसके बाद कुछ देर के लिए बादल हल्के हुए और हल्की धूप भी निकली लेकिन फिर थोड़ी ही देर में बादल छा गए.साथ ही रुक-रुककर हल्की बारिश भी होती रही.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...