रिपोर्ट: सत्यम दुबे
उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से अपराध की एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल, एक पिता ने अपनी नाबालिक बेटी को ही अपने हवश का शिकार बना दिया। आपको बता दें कि बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला शख्स सरकारी कर्मचारी है। इस हैवान ने अपनी नाबालिक बेटी से तीन साल तक बलात्कार करता रहा।
अपने बाप की हैवानियत से तंग आकर बेटी ने जब अपनी आपबीती अपनी मां को सुनाई तो उसकी मां को झटका लग गया। मां ने तुरंत अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और अफसरों से कहने लगी कि “ सर मेरा पति बहुत बड़ा राक्षस है उसे फांसी पर लटका दो।“
हवसी बाप सेल्स टैक्स कार्यालय में चपरासी की नौकरी करता है। अपनी बेटी को डरा धमकाकर उसको अपनी हवश का शिकार बनाता था। आरोपी यह गंदी हरकत अपनी पत्नी के घर में न पहने पर करता था। नाबालिक बच्ची तीन साल तक अपने बाप के हवश का शिकार बनती रही। वेटी ने तंग आकर एक दिन अपनी आपबीती अपनी मां से बताई तो उसकी मां को यकीन ही नहीं हुआ, आखिर वह ऐसा कर कैसे सकता है।
जब महिला ने अपने पति से इस मामले में बात की तो वह गुस्सा हो गया और मां-बेटी को मारपीट कर उनको कमरे में बंद कर दिया। बुधवार को युवती किसी तरह मौका मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंची।
मामले को गंभरीता से लेते हुए टीआई रेखा वर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पति की हैवानियत को जानकर और बेटी की हालत देख दुखी मां बोली कि पति राक्षस है। मैडम उसके ऐसी सजा दी जाए जिसे वह मरते दम तक नहीं भूले।