लाॅकडाउन 5.0 में जररूत के सामान के खुलने की रियायतों के साथ ही जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने डराने वाली जानकारी दी है। इन्होंने दावा किया है कि देश में कोरोना वायरस का सामुदायिके संक्रमण फैलने की पुष्टि हो चुकी है।
इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन, इंडियन एसोसिएशन आॅफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन और इंडियन एसोसिएशन आॅफ एपिडेमियोलाॅजिस्ट के विशेषज्ञों ने संयुक्त बयान में कहा, घनी और माध्यम आबादी वाले क्षेत्रों में संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की पुष्टि हो चुकी है।
उन्होंने कहा, इस स्तर पर कोविड-19 को खत्म करना अवास्तविक लगता है। बयान पर दस्तखत करने वालों में एम्स के कम्युनिटि मेडिसिन सेंटर के प्रमुख डाॅक्टर शशिकांत और बीएचयू के कम्युनिटी मेडिसिन के पूर्व प्रमुख डाॅक्टर डीसीएस रेड्डी शामिल हैं। ये दोनों आईसीएमआर के एक रिसर्च ग्रुप के सदस्य है।