1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. डिग्री कॉलेज में 3 घण्टे की बाजए 2 घण्टे में होगा पेपर, कोरोना काल को देखते हुए लिया गया फैसला

डिग्री कॉलेज में 3 घण्टे की बाजए 2 घण्टे में होगा पेपर, कोरोना काल को देखते हुए लिया गया फैसला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
डिग्री कॉलेज में 3 घण्टे की बाजए 2 घण्टे में होगा पेपर, कोरोना काल को देखते हुए लिया गया फैसला

कोरोना काल को देखतये हुए राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार कोरोना काल को ध्यान में रखकर उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा तीन घंटे के बजाय दो घंटे में पूरी ही कराने का फैसला लिया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही मंत्रालय से मिली तिथि पर परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी। राज्य के डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने को लेकर लंबे समय से विचार विमर्श चल रहा है। इसके लिए लंबे समय से विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी चल रही थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर तमाम निर्णय लिए हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रावत ने बताया कि कोरोनाकाल को देखते हुए विभाग ने इस बार परीक्षा का समय तीन के बजाय दो घंटे करने का निर्णय लिया है।
इस अवधि में केवल बीए व एमए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है। तिथि व अनुमति मिलते ही राज्य के डिग्री कॉलेजों में परीक्षाएं कराई जाएंगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दूसरे राज्यों से परीक्षा देने आने वाले सभी छात्रों का पहले कोरोना जांच होगा । कोरोना जांच में नेगेटिव आने पर ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। कोरोना जांच में पॉजिटिव आने पर उन्हें परीक्षा देने की इजाजत नहीं मिलेगी । ऐसे छात्रों को फिर दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...