1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, जारी किया कार्यक्रम, देखें पूरा विवरण

पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, जारी किया कार्यक्रम, देखें पूरा विवरण

पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर 4 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे।

By: Amit ranjan 
Updated:
पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, जारी किया कार्यक्रम, देखें पूरा विवरण

नई दिल्ली : पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर 4 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को दी। पांच राज्यों की खाली हुई 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इसकी अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी।

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि, “आयोग 6 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को राज्यसभा उपचुनाव आयोजित करेगा – पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 1-1 और तमिलनाडु में 2 सीटों के लिए चुनाव होगा।” वहीं बिहार में विधानसभा परिषद की 1 सीट के लिए उपचुनाव 4 अक्टूबर को होगा।

 

चुनाव आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 7 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे की वजह से  खाली हुई थी। इनका कार्यकाल 2026 तक था। इसके अलावा, तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है, जिनका कार्यकाल 2022 तक था।

पश्चिम बंगाल में 6 मई 2021 को मानस रंजन भूनिया के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है। मानस भुनिया अब ममता सरकार में मंत्री हैं। इसके अलावा, असम में भी बिसजित डमरे के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली हुई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राजीव शंकरराव सातव के निधन की वजह से एक सीट पर उपचुनाव होना है। वहीं, मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद एक सीट पर उपचुनाव होने हैं।

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की आखिरीर तारीख है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। 4 अक्टूबर को जहां वोटिंग होगी, वहीं उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...