गुरुवार को पूरे देश में ईद मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी ईद के त्योहार को लेकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित पूरे प्रदेश में मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, और ईद मनाने की तैयारी की जा रही है.
बच्चे इस दिन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इस दिन शहर की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ी जाती है और इसके बाद शुरू होता है एक-दूसरे को बधाई देने का दौर. फिर शुरू होता है खाने- पीने का दौर. बच्चों को इस त्योहार पर अपने बड़े से ईदी का तोहफा भी चाहिए होता है.
इस ईद को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है और ईद उल फितर कहा जाता है. आज हर घर में मीठी सेवाइयां बनाई जाती हैं. सभी इन सेवाइयां खाने के लिए लालयित रहते हैं. भोपाल की ईदगह में शहर काजी सय्यद मुश्ताक़ अली नदवी ने ईद की विशेष नमाज़ पढ़ाई.