1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीमा पर भारत-पाक तनाव के बीच नहीं बदली गई ईद की मिठाई

सीमा पर भारत-पाक तनाव के बीच नहीं बदली गई ईद की मिठाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीमा पर भारत-पाक तनाव के बीच नहीं बदली गई ईद की मिठाई

भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच ईद के मौके पर परंपरागत रूप से होने वाली मिठाइयों का सोमवार को आदान-प्रदान नहीं हुआ। यह जानकारी आधिकारियों ने दी।

आधिकारियों ने कहा कि अभी दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात रहने के चलते मिठाइयों के आदान प्रदान से बचा गया। उन्होंने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद की घटनाएं पश्चिमी सीमा पर हमेशा की तरह जारी हैं और इसलिए मिठाइयों का आदान-प्रदान पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू से गुजरात तक किसी भी स्थान पर नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि बल ने पिछले साल दीवाली के दौरान अपने स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस पर परंपरागत रस्म निभाने की कोशिश की थी लेकिन इस कदम पर पाकिस्तान की ओर से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा कि बल ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ पूर्वी सीमा पर मिठाईयों का आदान-प्रदान किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...