1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. शिक्षा मंत्री: सभी शिक्षक व शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएं

शिक्षा मंत्री: सभी शिक्षक व शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शिक्षा मंत्री: सभी शिक्षक व शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएं

{ रिपोर्टर -योगेश दुम्का }

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के सभी सरकारी स्कूलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए गए लाइव सन्देश में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक व शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएं , प्रयासरत रहें व सरकार के साथ वह विभागों के साथ सही तालमेल बनाकर रखें।

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के 10:00 बजे के वीडियो लाइव प्रोग्राम में लाल कुआं के इंटर कॉलेज हल्दुचौड मैं video live पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख व शिक्षकों ने भी कहा कि सरकार की मंशा साफ नजर आती है कि शिक्षण सत्र 2020 और 21 में छात्रों को उचित शिक्षा का प्रबंध करवाया जा सके और ऑनलाइन के द्वारा ही बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षा दी जाए।

वही ब्लाक प्रमुख- रूपा देवी ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है। सरकार चाहती है कि सभी छात्रों को ऐसे भीषण समय में भी शिक्षा पूर्ण रूप से मिल सके वह समस्याएं कम से कम हो। इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना ही उचित माध्यम दिखाई देता है।

वहीं समाजसेवी कन्नू दुमका का कहना है कि सरकार चाहती है कि छात्रों की पढ़ाई पर असर ना पड़े व ऑनलाइन के द्वारा उन्हें पूरी शिक्षा दी जा सके व जहां तक निजी स्कूलों की fees वाला मामला है।

उसमें उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए वह सरकार के द्वारा निर्देशों का सभी को पालन करना चाहिए और ऐसे भीषण संकट में खुद का व समाज को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...