1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. इन पतियों की आशिकी के कारण अभिनेत्री पत्नियों मे झेला दर्द, दो ने तो सेट पर ही…

इन पतियों की आशिकी के कारण अभिनेत्री पत्नियों मे झेला दर्द, दो ने तो सेट पर ही…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इन पतियों की आशिकी के कारण अभिनेत्री पत्नियों मे झेला दर्द, दो ने तो सेट पर ही…

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मुंबई: पतियों के आशिकी के कारण कई अभिनेत्री पत्नियां ऐसी भी हैं, जिन्होने काफी दर्द झेला है। प्रसिद्ध टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में नैतिक का कैरेक्टर प्ले कर चुके अभिनेता करन मेहरा पर उन्हीं की पत्नी निशा रावल ने मारपीट और एक्ट्रा मैरेटियल अफेयर के आरोप लगाया है। निशा ने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया कि उनके पति का शादी के बाद भी किसी के साथ अफेयर चल रहा है।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के आरोप लगाए हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं, जिनकी शादीशुदा जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है। कईयों का तो तलाक हो गया लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी है, जिन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की और रिश्ते में दरार पड़ने के बावजूद इसे संभाल लिया।

इन अभिनेत्रिंयों ने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर्स को संभाला और पति को सही राह पर भी ले आईं। इनमें जया बच्चन, ट्विंकल खन्ना से लेकर काजोल, पूनम सिन्हा और नादिरा बब्बर सहित कईयों के नाम शामिल है।

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के सेट पर साथ काम करते-करते कंगना रनोट के साथ नाम जुड़ने लगा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद काजोल ने पति को दोबारा कभी कंगना संग काम न करने की धमकी दी थी।

अभिनेता शाहरुख खान ने गौरी खान से लव मैरिज की थी। लेकिन इनकी शादी में तूफान उस वक्त आया जब शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा का नाम साथ जोड़ा जाने लगा। कहा जाता है कि गौरी ने पति के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर की खबरों को सख्ती से लिया और पति को अल्टीमेटम दे डाला था। गौरी ने शाहरुख को कभी प्रियंका संग काम न करने की हिदायत तक दे डाली थी।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्सों से भला कौन वाकिफ नहीं है। इस मुश्किल वक्त में जया बच्चन ने बड़ी हिम्मत से परिस्थिति का सामना किया और अपनी शादी में आए इस तूफान का सामना किया। जया की कोशिशें रंग लाईं और अमिताभ का ये एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर अंजाम तक नहीं पहुंच पाया।

अत्रिनेता अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के एक दिलफेंक स्टार माने जाते थे। उनके कई अफेयर रहे। मगर शादी उन्होंने ट्विंकल खन्ना से की। शादी के बाद भी उनका दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गा था। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और अक्षय के अफेयर की भनक लगते ही ट्विंकल ने पति को नसीहत दे दी थी कि वो उनके साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं एक बार तो ट्विंकल फिल्म के सेट पर प्रियंका से झगड़ने तक पहुंच गई थी, हालांकि, दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...