Delhi News: हाल ही में कैलाश गहलोत के इस्तीफ देने के बाद सीएम आतिशी की कैबिनेट में एक पद खाली हो गया था, उस रिक्त स्थान को भरने के लिए आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में एक बड़ा फैसला लिया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा अब कैलाश गहलोत के स्थान पर रघुविंदर शौकीन को नए कैबिनेट मंत्री पद के रुप में जिम्मेदारी दे दी है। वहीं रघुविंदर शौकीन पश्चिमी दिल्ली की नांगलोई जाट सीट से पार्टी के विधायक रहे है।
आपको बता दें कि कैलाश गहलौत के इस्तीफे के बाद पहली बार रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया गया है। वहीं कैलाश गहलोत का भी संबंध जाट समाज से हैं और उनकी कमी को पूरा करने के लिए आप ने जाट समाज से ही नए मंत्री को अपने कैबिनेट में शामिल किया है। रघुविंदर शौकीन एक सिविल इंजीनियर रहे हैं वहीं उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम किए है।
दरअसल, मनीष सिसोयदिया ने नए कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कहा कि “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली को नए कैबिनेट मंत्री मिल रहे हैं.। वहीं अरविंद केजरीवाल की सर्वसम्मति से रघुविंदर शौकीन दिल्ली सरकार में मंत्री होंगे। इसके साथ ही शौकीन जाट समुदाय के लोकप्रिय नेता रहे हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है। रघुविंदर शौकीन नांगलोई से 2 बार के विधायक रहे हैं। वहीं आज वह आप के लिए अपना सहयोग दे रहे है।