DELHI NEWS: आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में 43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का फिर से आगाज हो गया है। जो की हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक चलता है। जहां पर आज आम लोगों की एंट्री खोल दी गई है।
आपको बता दें कि यह ट्रेड फेयर इतना भव्य है जहां पर आज हजारों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने व्यापार मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत मंडपम में पूरी तरह प्रशिक्षित 2500 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वहीं इन जवानों को दिल्ली की पुलिस द्वारा आतंकियों को पकडऩे, आतंकी वारदातों को रोकने व किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखने के लिए विशेष ट्रेनिंग के जरिए तायार किया गया है।
दरअसल, आने वाले लोगों की आवाजाही को देखते हुए गेट, पार्किंग व अन्य जगहों पर चेकिंग व फिस्किंग करने वाले पुलिस जवानों को दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा यूनिट के तहत तीन दिन की खास ट्रेनिंग दी है। जिससे की कोई संदिग्ध हथियार आदि के साथ अंदर प्रवेश न कर पाए। वहीं इस व्यापार मेले के दौरान पुलिस उपायुक्त सुमित झा ने बताया कि मेले की सुरक्षा में किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
इसके साथ ही व्यापार मेले में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में विशेष इंतजाम किए गए। जिसके तहत 200 पुलिस जवानों को सामान्य वर्दी में अंदर तैनात किया गया है। इन जवानों का उद्येश्य केवल महिलाओं की सुरक्षा को बनाए रखना है। वहीं इन सभी जवानों को अलग-अलग स्थानों पर जरुरत के अनुसार तैनात किया गया है।