1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. Delhi News: कैलाश गहलोत को चुनावी रण में उतारेगी बीजेपी

Delhi News: कैलाश गहलोत को चुनावी रण में उतारेगी बीजेपी

हाल ही में कैलाश गहलोत ने आम आदमी का दामन छोड़ कर बेजेपी को ज्वांइन कर लिया है। इसके बाद बीजेपी ने कैलाश गहलोत को आगामी चुनावों के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है।

By: Priya Tomar 
Updated:
Delhi News: कैलाश गहलोत को चुनावी रण में उतारेगी बीजेपी

Delhi News: हाल ही में कैलाश गहलोत ने आम आदमी का दामन छोड़ कर बेजेपी को ज्वांइन कर लिया है। इसके बाद बीजेपी ने कैलाश गहलोत को आगामी चुनावों के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है। दरअसल, कैलाश गहलोत ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के सानिध्य में बीजेपी की अध्यक्षता ग्रहण की। इस दौरान तमाम मंत्री भी वहां मौजूद रहें।

कैलाश गहलोत ने दिया बयान

आपको बता दें कि जब से कैलाश गहलोत ने आम का साथ छोड कर बीजेपी का दामन थामा है तब से ही उनका बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करना एक चर्चा का विषय बन चुका है। इसके बाद स्वयं कैलाश गहलोत ने बताया कि मैंने बीजेपी पार्टी को किसी के दबाव में आकर ज्वाइंन नहीं किया है बव्कि मेरा राजनीति में आने का केवल एक ही उद्येश्य है लोगों की सेवा करना और आज भी मैं वहीं कर रहा हूं।

वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोंगों का मानना है कि मैंने बीजेपी की सदस्यता CBI के दबाव में आकर ग्रहण की है, परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके साध ही गहलोत का कहना है कि आम आदमी पार्टी को जिन मूल्यों के सम्मान और रक्षा के लिए ज्वाइंन किया था। उनका मुझे पतन होता हुआ नजर आ रहा था इसलिए मैंने यह फैसला लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...