1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lockdown 4.0 : दिल्ली सरकार करेगी प्रतिबंधों में दी जाने वाली ढील की घोषणा

Lockdown 4.0 : दिल्ली सरकार करेगी प्रतिबंधों में दी जाने वाली ढील की घोषणा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Lockdown 4.0 : दिल्ली सरकार करेगी प्रतिबंधों में दी जाने वाली ढील की घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन 4.0 के लिए केंद्र द्वारा जारी दिशा- निर्देश, दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रतिबंधों को कम करने के लिए विस्तृत योजना की घोषणा सोमवार को की जाएगी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन अवधि का उपयोग शहर की स्वास्थ्य प्रणाली को तैयार करने के लिए किया है। 
केंद्र के दिशानिर्देश काफी हद तक लाखों दिल्लीवासियों के सुझावों के आधार पर दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुरूप हैं। कोरोना मामलों में वृद्धि होने पर हमने अपने हेल्थकेयर सिस्टम को तैयार करने के लिए लॉकडाउन अवधि का उपयोग किया है, लेकिन अब कुछ हद तक प्रतिबंधों को कम करने का समय है।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों के आधार पर दिल्ली के लिए विस्तृत योजना तैयार करेगी और कल (सोमवार) इसकी घोषणा करेगी। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...