जैसा की हमने आपको बताया था कि प्रसार भारती ने अपने DTH प्लेटफार्म DD Free Dish के MPEG-2 स्लॉट के लिए सैटेलाइट टीवी चैनल्स से फिर आवेदन मांगे थे।
प्रोसेसिंग फीस जहां 25000 रुपए फिक्स की गई थी वहीं बोली में भाग लेने के लिए 1.5 करोड़ शुल्क तय किया गया था।
ज्ञात हो कि नीलामी हो गयी है और अब ‘जी एंटरटेनमेंट’, ‘स्टार इंडिया’, ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ और ‘वायकॉम18 वापिस DD के फ्रीडिश प्लेटफॉर्म पर आ गए है।
MPEG-2 स्लॉट्स के आवंटन के लिए आयोजित ई-नीलामी प्रक्रिया में Star Utsav’, ‘Sony Pal’, ‘Zee Anmol’, ‘Colors Rishtey’ और ‘Zee Anmol Cinem को स्लॉट मिले है।
MPEG-2 स्लॉट्स 10 जून 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि के लिए दिए गए हैं। आपको बता दे की प्रसार भारती के जो फ्री डिश है, ये वो स्लॉट है जिनके लिए उपभोक्ताओं से कोई भी मासिक शुल्क नहीं लिया जाता है।
पेड DTH की बात करे तो इनमे डिश टीवी, टाटा स्काई, एयरटेल, वीडियोकॉन प्रमुख है। ये सभी अपने उपभोक्ताओं से मासिक शुल्क लेते है।
बात करे यूपी की तो न्यूज़ स्टेट यूपी, न्यूज़ 18 यूपी और एबीपी गंगा ही प्रसार भारती के डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है।