{ शिव की रिपोर्ट }
आगरा जनपद में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के लक्षण अब नज़र आ रहे है। सब्जी वालों से लेकर पुलिस वालो तक पहुंचा कोरोना अब जेल में भी दस्तक दे चुका है।
दरअसल आगरा सेंट्रल जेल के कैदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, तीन दिन बाद कोरोना टेस्ट में कैदी पोजेटिव निकला है।
कैदी झांसी का रहने वाला है और कैदी के पोजेटिव आने के बाद पूरी बैरक में हड़कंप मचा हुआ है।
कैदी के कोरोना पोजेटिव निकलने के बाद आगरा जेल प्रशासन ने संपर्क में आने वाले सभी कैदियों को कोरंटीन कर दिया है और लगभग एक दर्जन कैदियों की सैम्पलिंग करायी गयी है।
कैदी एसएन मेडिकल कॉलेज से हुआ संक्रमित या जेल के अंदर से इसकी अधिकारी जाँच कर रहे है लेकिन इतना तय है की कोरोना का कहर अभी आगरा में रुकने का संकेत नहीं दे रहा है।
,