प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दे कि आज प्रदेश में एक बार फिर 46 मरीजों की पुष्टि हुई है और इसी के साथ कुल मरीजों का आकंड़ा 1200 तक पहुंच गया है।
आपको बता दे कि अब तक प्रदेश में कुल 309 मरीज ठीक हो गए है और 850 से भी अधिक एक्टिव मरीजों की अस्पतालों में उपचार हो रहा है।
आज अल्मोड़ा में पांच, चमोली व चंपावत में दो, देहरादून में 15, हरिद्वार व पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में 14 और टिहरी में छह संक्रमित मिले हैं।
वही प्रदेश सरकार के लिए आज एक राहत की खबर भी आयी है और वो ये कि प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
वो ठीक है और सुचारु रूप से अपना कार्य कर रहे है। ज्ञात हो कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके पुरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम रावत ने खुद अपना टेस्ट करवाया था।