ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं के लिए बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे किसी भी कोरोना योद्धा की मौत होती है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाएगा और राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रूपये का बीमा देने की घोषणा की है। पटनायक ने कहा कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में अपनी जान गंवा देने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और अन्य आवश्यक सेवाओं में कार्यरत सदस्यों को 50लाख रूपये दिए जाएं।