देशभर में जारी देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद जगह-जगह फंसे लोगों उनके गृहनगर तक पहुंचाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। ऐसे में तैयारी की जा रही है कि लाॅकडाउन के दौरान फंसे लोगों को उनके घर तक कैसे पहुंचाया जाए। अगर केंद्र और से रेलवे को हरी झंडी मिलती है तो कुछ स्पेशल ट्रेन ग्रीन जोन में चलाई जा सकती है। लेकिन रेलवे ने अभी अधिकारिक तौर पर इससे इंकार किया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अगर स्पेशल ट्रेने चलती है तो यह रास्तें में नहीं रूकेगी और ना ही यात्री ट्रेन को रोक पाएंगे। यह ट्रेंन अपने निश्चित गंतव्य से चलेगी और वहीं रूकेगी जहां के लिए स्वीकृति मिली होगी। इन ट्रेन में कौन यात्रा करेगा इसकी स्वीकृति राज्य सरकार की ओर से मिलेगी। इसी के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों से किसी भी प्रकार का किराया नहीं वसूला जाएगा।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की जा रही वीडियों कान्फ्रेंसिंग में राज्य जगह-जगह फंसे अपने लोगों को अपने राज्य बुलाने की चर्चा करें। जिसके बाद रेलवे केंद्र के फैसले के बाद कुछ ट्रेने चला सकती है।